Friday, April 1, 2016

अंदाज़ हसीनो का एक राज़ शराफत का

अंदाज़ हसीनो का एक राज़ शराफत का
क्यों ज़ख़्म सजाये हैं इमरोज़ इबादत का

हर शाम सिरे लेकर एक ग़ज़ल से मिलती थी
बा खूब उभर आया एक राज़ क़यामत का

कमज़ोर स राब्ता हैं दो हर्फ़ जुदाई के
पर शेर कसर रखते नादान कि हसरत का

मिल कर जिस आशिक़ से रहते हम पागल हैं
रखता है परवाना अंदाज़ अमानत का

बेगार सफर में भी हर मोड़ गली वो ही
हर राह खबर रखती बेनाम महोबत का

~ सुफिबेनम



No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.