Friday, April 1, 2016

हमने रात गुज़ारी तनहा


अपनी करवट हम सोये थे 
तुम आये आलिंगन करने 
स्वप्न पराग के मधुकर बनकर  
मन-मकरंग जगाया किंचित  
हम बेसुध निद्राई ही थे      
तकिये को आगोश में भर कर
रह गये तनहा कुस-मुस कर
हमने रात गुज़ारी तनहा 
  
तिमिर को पैबंद लगी जब 
खोले आंखों ने जब बिस्तर
सांसें  कुछ आवेश में भरकर 
जाग उठा ठहराव को तजकर 
एक सिलवट मेरी बांह जकड़कर 
चूमी मुझको नाक टकर-कर 
पूछ बैठी कि थे कहाँ खोये 
कह गुज़रा मैं तनहा रात भर
~ सूफ़ी बेनाम  


No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.