आँखों के दरीचों पे दिन की रौशनी को काले परदे
रात बे-इत्मिनान चांदनी के मस को खुल जाते हैं
जलाता नहीं चाँद जिस्म को दिन - रौशनी की तरह
जाने क्यूँ फिर भी हम तुम बेआब हुए जाते हैं।
~ सूफी बेनाम
आँखों के दरीचों पे दिन की रौशनी को काले परदे - goggles/ shades/ dark glasses
No comments:
Post a Comment
Please leave comments after you read my work. It helps.