तुम बिलकुल algebra सी लगती हो
जिसे 8th में मैं पढ़ नहीं पाया,
जहाँ मेरी पिछले सालों की पढ़ाई
पूरी fail हो जाती है
आज तक उस x की value ढूंढता हूँ
तुम बिलकुल algebra सी लगती हो
equation बदलती गयी
तुम धीरे -धीरे bionomial बानी
फिर bionomial से trinomial हो गयी
इस x के आगे y और z भी लग गये हैं।
मेरी गण्डित अब भी कोशिश में है
की कुछ तो कभी सुलझेगा।
तुम बिलकुल algebra सी लगती हो।
गण्डित के सुख़नवरों ने
कुछ theorem बनाये हैं।
कुछ formulae हैं तुम्हें solve करने के।
हर बार कुंजी से रट के जाता हूँ
हर बार apply नहीं कर पाता।
तुम बिलकुल algebra सी लगती हो।
तुम्हारी गण्डित में
minus minus मिलके plus होता है
plus plus भी plus होता है
अजब बिठाया है हिसाब तुमने
अब कुछ तो solve करवाओ
सिर्फ सवाल बन के न रह जाओ
अच्छा x की value तो बताओ।
सोचा था इस game को
calculus से निबटाऊंगा
differentiation के बाद इंटीग्रेशन बिठाऊंगा
पर इतने साल नहीं हैं पास मेरे
maths से मन ऊब चूका है।
तुम बिलकुल algebra सी लगती हो
अच्छा x की value तो बताओ।
~ सूफी बेनाम
जिसे 8th में मैं पढ़ नहीं पाया,
जहाँ मेरी पिछले सालों की पढ़ाई
पूरी fail हो जाती है
आज तक उस x की value ढूंढता हूँ
तुम बिलकुल algebra सी लगती हो
equation बदलती गयी
तुम धीरे -धीरे bionomial बानी
फिर bionomial से trinomial हो गयी
इस x के आगे y और z भी लग गये हैं।
मेरी गण्डित अब भी कोशिश में है
की कुछ तो कभी सुलझेगा।
तुम बिलकुल algebra सी लगती हो।
गण्डित के सुख़नवरों ने
कुछ theorem बनाये हैं।
कुछ formulae हैं तुम्हें solve करने के।
हर बार कुंजी से रट के जाता हूँ
हर बार apply नहीं कर पाता।
तुम बिलकुल algebra सी लगती हो।
तुम्हारी गण्डित में
minus minus मिलके plus होता है
plus plus भी plus होता है
अजब बिठाया है हिसाब तुमने
अब कुछ तो solve करवाओ
सिर्फ सवाल बन के न रह जाओ
अच्छा x की value तो बताओ।
सोचा था इस game को
calculus से निबटाऊंगा
differentiation के बाद इंटीग्रेशन बिठाऊंगा
पर इतने साल नहीं हैं पास मेरे
maths से मन ऊब चूका है।
तुम बिलकुल algebra सी लगती हो
अच्छा x की value तो बताओ।
~ सूफी बेनाम
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteA very amazing poem on algebra...
ReplyDelete