Monday, April 7, 2014

मेरी ! सिर्फ़ मेरी !

कुछ चीज़ें हैं
जो मेरी हैं  !
सिर्फ़ मेरी !
जैसे मेरा चाय का गिलास
मेरा तकिया
मेरा पेन
मेरी टेबल-कुर्सी घर
मेरी फैवरिट टी-शर्ट
सुबह का पहर,
और पानी का पाइप
जो चीज़ें सिर्फ़  मेरी हैं
मूक हैं
जड़ हैं।
शायद मेरा होने के लिए
ये ज़रूरी है।

~ सूफी बेनाम


No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.