Sunday, February 21, 2016

अब यूं मुह मोड़ने से इंकार नहीं होगा

बस हर्फ़ से दिलों का इज़हार नहीं होगा 
अब यूं मुह मोड़ने से इंकार नहीं होगा 

एक बार लगा ऐसा शायद तू हमारी है
धोखा हुआ जो हमको हर बार नहीं होगा

इसदिन की बातों को उस दिन दोहराना 
इकरार हमारा फिर बेज़ार नहीं होगा 

उस शाम नवेली थी जो आज पहेली है 
हयात की कश्ती में पतवार नहीं होता

उस रोज़ मसीहा थे तेरे शाम के वादों पे
शामों का कौसर अब खुमार नहीं होगा 

हम हौले चलते हैं अपने ही नसीबा पे 
रफ़्तार जला कोई औज़ार नहीं होगा 

हैं दिल सा नादां जो सांसों पे चलता है  
है रूह ख्याला क्यों एतबार नहीं होता   

~ सूफी बेनाम








No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.