Thursday, April 25, 2013

हरश्रृंगार


अवर्तमान आदित्य के संयोग से
शरद ऋतू के आगमन पर
शीत ऋतू का विज्ञापन सा लेकर
हजारों दीयों के से टिमटिमाते
हरश्रृंगार के यह फूल
तुम्हारे साथ की खुशबु पा कर
मेरे अंतर मन में बस से गए हैं

अक्सर ही मेरा मन
व्याकुल हो जाता है हरश्रृंगार के इस अभ्यास से
जीवन-दिन का उजाला जब लुप्त हो जाता है
तो शायद अपने लिए ही या उजाले के आभाव को मिटाने
यह फूल खिलते हैं और चढ़ती हुई लालिमा को प्रणाम करके
बिखर जाते है।








No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.