Saturday, May 7, 2016

विलादत


आओ इन बिछड़े सिरों को जोड़ के देखें
ज़िन्दा रात को और सोये हुए दिन को देखें
विलादत दरमियान थे जो किससे अपने ही
उस जश्न को माँ की पहचान दे कर के देखें
कभी चेहरों में कभी फ़िज़ा में ढूँढ़ते हैं तुमे
आओ तुमारी उम्र में अब बचपना भी देखें
कभी कभी थकने लगता हूँ तुम्हारी बातों से
रुको ज़रा तुमारी बहु में बच्चों की माँ देखें।

सूफ़ी बेनाम

( विलादत - birth)



No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.