Wednesday, May 18, 2016

ताज महल

नदी का किनारा
चार बुर्ज,
बीच में गुम्बज,
चढ़ी हुई चौकी
फैले बागान
संग-मरमर की वर्क़
महोब्बत का मकान।

कहो कैसे
खुले खलिहान
पर्वत, नदियां, झरने
सूखे पत्ते, धूप
सूरज चाँद
सेंध लगे मेरे दिल
के निशान
अरमान।

~ सूफ़ी बेनाम



No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.