Wednesday, December 16, 2015

दिन के फलसफे


तक़दीर के फैसले  न मंज़ूर करता
गर हमदर्द कोई फ़रिश्ताई में होता

मैं नहीं जीता दिनो के फलसफों में
गर सबक दूरियों का स्याही में होता

भरता न ख़लाओं को वीरानगायी से
गर वस्ल लिखा आजमाई में होता

रास्तों को मंज़िल न समझता हमदम
गर दबा नक्शा मेरी किताबाई में होता

साहिल के रास्ते ही डूबता बेनाम गर
गर बेसब्र सहलाब तेरे अगोशाई में होता

फ़रिश्ताई - in angelic capacity/ control, फलसफा  - philosophy, ख़ला - space/ infinite.

~ सूफी बेनाम



वस्ल - Union, ख़लाओं - endless space 

No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.