चाहतों को चाहतों से तुम बदलकर देखना
तुम ज़रा सीरत अपनी खुद बदलकर देखना
यूं अक्सर ही मिलेंगे तड़पते अहबाब कभी
तुम ज़रा खुदसे संभलकर उनके नश्तर देखना
चाहतों के पर नहीं पर सबा का रुख तो देख
खुद सवारना और आँचल सा बहककर देखना
फितरती इंसान मैं ज़िन्दगी कैनवास सी है
तुम बिखरना और अपने रंग उड़ेलकर देखना
हर नयी मुलाकात जब रिशते सी बनने लगे
तुम ज़रा नज़दीकियों को दूरकर कर देखना
हैं पैगाम देने आते बदली फ़िज़ा और तितलियाँ
तुम ज़रा तन्हाइयों से अपनी निकालकर देखना
कुछ मेरे से रिश्ता फिर बेनाम सौदा जीस्तगी
तुम ज़रा कुछ दूर और आगे निकालकर देखना
~ सूफी बेनाम
सीरत - quality/nature/disposition/character, अहबाब - lover/ friends, जीस्त - life existence.
No comments:
Post a Comment
Please leave comments after you read my work. It helps.