इन हसरतों को कोई दिलासा नहीं मिला
तेरे लब से चाहतों का खुलासा नहीं मिला
मेरा चेहरा मुझको आइना दिखने लगा है क्यों
तक़सीर को हकीक़त-ए-तमाशा नहीं मिला
गुम-सुम से पूछते हैं बाम-ओ-दर फिर-फिर
तू कौन है जिसको मेरा ठिकाना नहीं मिला
वो मिल के बिछड़ने का जज़्ब आम बात है
मिल-मिल के बिछड़ने का नमूना नहीं मिला
नसमझियों की सर्द को सूफियत का भरम
बेनामी के रिश्तों को कुहासा नहीं मिला
~ सूफी बेनाम
तक़सीर - error/ crime/sin , बाम-ओ-दर- roof and terrace, कुहासा - fog
कुहासा - fog ; तक़सीर - sin.
No comments:
Post a Comment
Please leave comments after you read my work. It helps.