अस्ल जब सहलाबों से
महासागरों की
गहराई बताता है
तब
बेड़ा जहाज़ बन जाता है
पर
इस विकार से
वो छोटी नदियों, नहरों, नालों
में बह नहीं पता है
कागज़ की कश्तियाँ
हर नज़रिये से बेहतर हैं
नदी के मुहाने से
उल्टा बहकर
बर्फीली पहाड़ियों तक
पहुँचने के लिये
दशा का अस्ल जानना
ज़रूरी है ।
No comments:
Post a Comment
Please leave comments after you read my work. It helps.