Wednesday, October 12, 2016

और-फिर का एक सूखा पत्ता

और-फिर का एक
सूखा पत्ता,
अब-कैसे की
राह पर चलकर,
खैर-अब के
काँटों पे अटकता,
फिर-कभी के
पंचतंत्र के जाल को ,
खैर-तुम बस तुम्ही रहना
कहकर,
कौन-कहाँ से क्या फ़र्क़ पड़ता है
सोचता हुआ,
जीवन यथार्थ को चूमकर
स्वीकार कर,
मिट्टी में
जा गिरा है
और-फिर का एक
सूखा पत्ता।


~ सूफ़ी बेनाम


No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.