Saturday, July 25, 2015

अचार की डेलियाँ और गस्से रोटी के

बेइन्तहां अचार की डेलियाँ
रोम-रोम मसाले तर-बतर
नाख़ून के सिन्के में दाग
अब भी गस्से मुलाकातों के
किस्मत की थाली से तोड़ के
कुछ अचारी यादों के मसले
कोने से छुआ के चपाती का निवाला
दाँतों से पीस कर
सूखी रोटी के वज़ूद का
बदलता हुआ स्वाद
आहा !

सजी हुई कटोरियों की ताज़ी तरकारी
को अब क्या समझायें ?
मुझे ये आचार की टुकड़ियों को
जीभ पे चलाना,
दबा के उभरते स्वाद का मज़ा
एक खट्टी बिखरी डकार
पसंद है।
~ सूफी बेनाम
 



No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.