Thursday, July 9, 2015

माचिस की तीलियाँ

बुझी हुई माचिस
की तीलियों की तरह
हम कुछ निढाल से पढ़े हुए थे
सिरहाने पे ।
सिर की आग
पूरे जिस्म को
न जला पाई थी मेरे
गलने में अभी
एक सदी बाकी थी।
कुछ सूझता नहीं
क्यों काठ की तीली
इतनी लम्बी बनायी थी।
वो मसाला जो
तिल-सा कोने में चपका
क्या वही पहचान बनायी थी ?
कुछ ताज़ा तीलियों को
देख के उस आग का
अंदाज़ महसूस होता है
जो कभी
हमारे सर भी थी।

~ सूफी बेनाम






No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.