वो ख़्वाब जो खारिज़ देखे हैं तेरे साथ से
वो उदासीन आइन्दा को कर देते हैं
मुझे अब ये इल्म नहीं मैं मैं रहूँ या बदलूं
कुछ तो तुझको भी अब शायद समझना होगा।
क्या मौसम कोई जो रूक-रूक के इंतज़ार करे
हूँ त्यौहार नहीं जो सजा ले ईद औ दिवाली
कोई परंपरा नहीं जिसे यूं ही निभाना होगा,
अब तेरे जिस्म को नहीं रूह को आना होगा।
बुझूं कैसे कि तेरी निगाहों का सितारा मैं था
माना कि सुबह डूब गया औ नज़र से महसूस न हुआ
मुझे अब मेरे लिये कुछ थोड़ा बदलना होगा
शायद अब रौशनी की बेखुदी में मारना होगा।
सितम ये नहीं कि मैं ज़िंदा हूँ साथ तेरे मर के भी
सितम ये है गुज़रे वक़्त के लम्हात जब भी उभरें
रहूँ बेनाम मैं , तुझे रिश्ता कोई खुद ही कुचलना होगा
मेरी जान तुझे मुझ से अकेले ही गुज़ारना होगा।
~ सूफी बेनाम
वो उदासीन आइन्दा को कर देते हैं
मुझे अब ये इल्म नहीं मैं मैं रहूँ या बदलूं
कुछ तो तुझको भी अब शायद समझना होगा।
क्या मौसम कोई जो रूक-रूक के इंतज़ार करे
हूँ त्यौहार नहीं जो सजा ले ईद औ दिवाली
कोई परंपरा नहीं जिसे यूं ही निभाना होगा,
अब तेरे जिस्म को नहीं रूह को आना होगा।
बुझूं कैसे कि तेरी निगाहों का सितारा मैं था
माना कि सुबह डूब गया औ नज़र से महसूस न हुआ
मुझे अब मेरे लिये कुछ थोड़ा बदलना होगा
शायद अब रौशनी की बेखुदी में मारना होगा।
सितम ये नहीं कि मैं ज़िंदा हूँ साथ तेरे मर के भी
सितम ये है गुज़रे वक़्त के लम्हात जब भी उभरें
रहूँ बेनाम मैं , तुझे रिश्ता कोई खुद ही कुचलना होगा
मेरी जान तुझे मुझ से अकेले ही गुज़ारना होगा।
~ सूफी बेनाम
बहुत खूब रूह से निकले शब्द कहीं रूह को छू गए।
ReplyDeleteबहुत खूब रूह से निकले शब्द कहीं रूह को छू गए।
ReplyDeleteI really am thankful for this appreciation Rashmi ji.
ReplyDeleteBhut khub
ReplyDelete