अब सस्य के समूचेपन को समझो
बीज कई परतों में दबाया हुआ है
रस लदे यौवन का सौंधा-पन उड़ेले
सूखती शाखों पे फल छाया हुआ है
एक प्रकार को सजी बाहरी बनावट
उत्तेजना से उम्र भर ज़ाया हुआ है
बढ़ता आ गया फसल का मौसम
फलों ने दरख़्त को झुकाया हुआ है
न वृक्ष-डाल, न पात-साधना फल
वृक्ष ने नाम फल का पाया हुआ है
चेतना के अनु-कण बीज-धारण
जड़ों का फैलावा माया हुआ है
अब सस्य के समूचेपन को समझो
बीज कई परतों में दबाया हुआ है
सृष्टि में पैदा हुए कई बेनाम जंगल
तर्क-औचित्य का फल आया हुआ है
~ सूफ़ी बेनाम
बीज कई परतों में दबाया हुआ है
रस लदे यौवन का सौंधा-पन उड़ेले
सूखती शाखों पे फल छाया हुआ है
एक प्रकार को सजी बाहरी बनावट
उत्तेजना से उम्र भर ज़ाया हुआ है
बढ़ता आ गया फसल का मौसम
फलों ने दरख़्त को झुकाया हुआ है
न वृक्ष-डाल, न पात-साधना फल
वृक्ष ने नाम फल का पाया हुआ है
चेतना के अनु-कण बीज-धारण
जड़ों का फैलावा माया हुआ है
अब सस्य के समूचेपन को समझो
बीज कई परतों में दबाया हुआ है
सृष्टि में पैदा हुए कई बेनाम जंगल
तर्क-औचित्य का फल आया हुआ है
~ सूफ़ी बेनाम
No comments:
Post a Comment
Please leave comments after you read my work. It helps.