Monday, October 7, 2013

सौदा

लम्हों की भारी किश्तों पर
कुछ और ज़र्रे बहके होंगे
कुछ कीमतें टूटी होंगी रिश्तों की
सोचता हूँ  आज फिर बाज़ार चलें।

सुर्ख-फरेब की झिलमिलाती दुकानें
के महंगे-सस्ते सौदों पर
छोटी-बड़ी कीमतें देकर
सब बिकने को तो आये हैं।

~ सूफी बेनाम


No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.