Friday, August 25, 2017

तीज २०१७

ज़माने भर की रौनक ले के दिल मे जग चुके सपने
सुनो अब तीज पे उनका कोई पैगाम आ जाये

बहुत खुशबू रही इस प्यार मे औ चाह है हद तक
इसी ताबीज़ से हर दर्द को आराम आ जाये

कभी ऐसा भी मौका हो कि हम तुम पास आ पायें
तुमारे लब बिखेरे दिल्लगी औ शाम आ जाये

~ सूफ़ी बेनाम


 


No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.