वज़्न - 2122 1212 22 / 112
अर्कान - फाइलातुन मुफ़ाईलुन फैलुन
बह्र - बह्रे खफी़फ मुसद्दस मख्बून
काफ़िया - अता
रदीफ़ - है मुझे
बेकल उत्साही साहब का एक शेर है :
"होने देता नही उदास कभी
क्या कहूँ कितना चाहता है मुझे"
उसके सानी मिसरे पे गिरह देते हुए ग़ज़ल में उतरने की कोशिश :
गिरह :
जल गया दो कशों की ज़हमत पर
क्या कहूँ कितना चाहता है मुझेै
मतला :
ज़िक्र उसका इरादता है मुझे
आदते-ए-शौक़ मारता है मुझे
साँस की दो खलिश पे ज़िन्दा जो
आशिया का नशा अता है मुझे
ग़र्क़ ख्वाइश, धुंआ नसीबों का
ऐश-टरों में बिखेरता है मुझे
चाहतें कुछ सुलगती हैं अक्सर
हर कश-ए-राख पालता है मुझे
मयकशां यार की सुहूलत हूँ
बेतकल्लुफ़ क्यूँ मानता है मुझे !
जो रिहा है धुओं के छल्लों में
हमसुख़न साज़ मानता है मुझे
सिगरटें चाय की दुकानों पर
गुज़रता वक़्त जानता है मुझे
गर्त कोई हवा की भर कर वो
लब-नशीनी से साधता है मुझे
शायरा-शौक और बेनामी !
बदहवास खूब खींचता है मुझे
No comments:
Post a Comment
Please leave comments after you read my work. It helps.