हो खलिश गुज़िश्ता में हमेशा
चाह आइन्दा की पहुँच बढ़ाती रहे
तिश्नगी बने दिन का मुकद्दर मेरे
अधूरापन मुलाकातों में बाकी रहे
ज़िन्दगी के रास्तों में छुपी किस्मत
फलक की शोखियाँ बढाती रहे
जियूं और जी के मरूँ भी अधूरा
बुस्तान यादों की तुझे भी सताती रहे
मोहब्बत में लिखे हैं नाम कैस-लैला
किताबत में हमारा ज़िक्र बाकी रहे
ख्यालों का मंज़र चीर पहुँचूँ तुम तक
तमन्ना जान-ए-लम्स की जलाती रहे
हमें मालूम है अधूरापन है ज़िन्दगी
खोज सांसों की हमेशा लिबासी रहे
खुदा ही बताये हैं फलक को फिरदौस
हूरों की खोज हमारी भी जिहादी रहे
~ सूफ़ी बेनाम
चाह आइन्दा की पहुँच बढ़ाती रहे
तिश्नगी बने दिन का मुकद्दर मेरे
अधूरापन मुलाकातों में बाकी रहे
ज़िन्दगी के रास्तों में छुपी किस्मत
फलक की शोखियाँ बढाती रहे
जियूं और जी के मरूँ भी अधूरा
बुस्तान यादों की तुझे भी सताती रहे
मोहब्बत में लिखे हैं नाम कैस-लैला
किताबत में हमारा ज़िक्र बाकी रहे
ख्यालों का मंज़र चीर पहुँचूँ तुम तक
तमन्ना जान-ए-लम्स की जलाती रहे
हमें मालूम है अधूरापन है ज़िन्दगी
खोज सांसों की हमेशा लिबासी रहे
खुदा ही बताये हैं फलक को फिरदौस
हूरों की खोज हमारी भी जिहादी रहे
~ सूफ़ी बेनाम
No comments:
Post a Comment
Please leave comments after you read my work. It helps.