ढूँढ़ते रह गये फ़साने में
नफ़रतें हो गयीं भुलाने में
रात हर रोज़ की हकीक़त है
दिन की आरज़ू बुझाने में
कोई ज़िन्दा यहाँ गरीबी में
कोई ख्यालों के कैद खाने में
रोज़ प्याले कतार बंधते हैं
शायरों के गरीब खाने में
राह में लोग रोज़ मिलते हैं
रुकते हैं रास्ते बताने में
सांस हर हर्फ़ हर ग़ज़ल तेरी
चाह हकीक़त के कारखाने में
चाह को वो गुनाह कहते थे
कुछ तो कहने के बहाने में
आप से वासता नहीं मेरा
एक गरीबी रही ज़माने में
~ सूफ़ी बेनाम
नफ़रतें हो गयीं भुलाने में
रात हर रोज़ की हकीक़त है
दिन की आरज़ू बुझाने में
कोई ज़िन्दा यहाँ गरीबी में
कोई ख्यालों के कैद खाने में
रोज़ प्याले कतार बंधते हैं
शायरों के गरीब खाने में
राह में लोग रोज़ मिलते हैं
रुकते हैं रास्ते बताने में
सांस हर हर्फ़ हर ग़ज़ल तेरी
चाह हकीक़त के कारखाने में
चाह को वो गुनाह कहते थे
कुछ तो कहने के बहाने में
आप से वासता नहीं मेरा
एक गरीबी रही ज़माने में
~ सूफ़ी बेनाम
No comments:
Post a Comment
Please leave comments after you read my work. It helps.