चाह थी बेनाम मेरी रास्तों
ज़ख्म ज़िन्दा के निशां पे रास्तों
शुक्र कर कि दौर जंगल के खड़े
चलते हैं हम तुम पे अब भी रास्तों
इब्तिदा फिर शौक गर तेरी बने
धीग में तुम फाँस करना रास्तों
रुकना ना नहीं मंज़िलें हैं वारिसां
उनसे है छू कर गुज़ारना रास्तों
राह गुज़र ख़ाक में तेरी मिले
हमको न शौक करना रास्तों
अजनबी जब दोस्तियां करने लगे
वो हसीं फिर मोड़ लाना रास्तों
~ सूफी बेनाम
ज़ख्म ज़िन्दा के निशां पे रास्तों
शुक्र कर कि दौर जंगल के खड़े
चलते हैं हम तुम पे अब भी रास्तों
इब्तिदा फिर शौक गर तेरी बने
धीग में तुम फाँस करना रास्तों
रुकना ना नहीं मंज़िलें हैं वारिसां
उनसे है छू कर गुज़ारना रास्तों
राह गुज़र ख़ाक में तेरी मिले
हमको न शौक करना रास्तों
अजनबी जब दोस्तियां करने लगे
वो हसीं फिर मोड़ लाना रास्तों
~ सूफी बेनाम
No comments:
Post a Comment
Please leave comments after you read my work. It helps.