कहते कहते रुक जाते हैं
रुकते रुकते थक जाते हैं
आधी सांसें आधा जीवन
जैसे तुम बिन बिक जाते हैं
कह दो हम से सच हो ना तुम
सब कब हम से निभ पाते हैं
डूबे हैं सरिता मदिरा में
साहिल अब दुर्लभ पाते हैं
भारी सच पे सपना रहता
तस्वीरों को जब पाते हैं
बोध को जबसे खोना सीखा
रमना मुमकिन तब पाते हैं
भीगे लब पर चाय की चुस्की
जो तुमसे मिल कर पाते हैं
हंसते हंसते चढ़ती सांसें
आराइश खो कर पाते हैं
सांसों की मृगतृष्णा देखो
मर के हरिहर को पाते हैं
कितना हल्का हल्का लगता
भीतर तक जब तर जाते हैं
कहते कहते रुक जाते हैं
रुकते रुकते थक जाते हैं
रुकते रुकते थक जाते हैं
आधी सांसें आधा जीवन
जैसे तुम बिन बिक जाते हैं
कह दो हम से सच हो ना तुम
सब कब हम से निभ पाते हैं
डूबे हैं सरिता मदिरा में
साहिल अब दुर्लभ पाते हैं
भारी सच पे सपना रहता
तस्वीरों को जब पाते हैं
बोध को जबसे खोना सीखा
रमना मुमकिन तब पाते हैं
भीगे लब पर चाय की चुस्की
जो तुमसे मिल कर पाते हैं
हंसते हंसते चढ़ती सांसें
आराइश खो कर पाते हैं
सांसों की मृगतृष्णा देखो
मर के हरिहर को पाते हैं
कितना हल्का हल्का लगता
भीतर तक जब तर जाते हैं
कहते कहते रुक जाते हैं
रुकते रुकते थक जाते हैं
No comments:
Post a Comment
Please leave comments after you read my work. It helps.