उलझ ले मुझसे कि गर तेरा उस्लूब मोहब्बात है
कि ख़म में आज भी तेरे महकती जवानी है।
वफ़ा कर, कि उल्फ़त मिलती नहीं लाख चेहरों में
अदा-ए-आबिदा मेरे हमराज़ की लश्कर रवानी है।
खुदा भी सोचता है हर बार मेरे हाल-ए-हसरत पे
क्यों लबों पे आज भी बेचैन तेरी आदत पुरानी है।
ये नहीं सोचता मैं कभी मिल के गुज़र के फिर
सुराह-अल-ज़लज़ला क्यूँ आज फिर मेरी कहानी है।
अलाम-ए-अखतरों के रास्तों में मिलना बिछड़ना क्या
कि खोई लम्बी शामों को रातों की आदत पुरानी है।
रस्म-ए-सूफ़ियत में खुद को अब बेनाम कहना क्या
तेरे लफ़्ज़ों पे बस्ती मेरे तखल्लुस की ज़िंदगानी है।
~ सूफी बेनाम
कि ख़म में आज भी तेरे महकती जवानी है।
वफ़ा कर, कि उल्फ़त मिलती नहीं लाख चेहरों में
अदा-ए-आबिदा मेरे हमराज़ की लश्कर रवानी है।
खुदा भी सोचता है हर बार मेरे हाल-ए-हसरत पे
क्यों लबों पे आज भी बेचैन तेरी आदत पुरानी है।
ये नहीं सोचता मैं कभी मिल के गुज़र के फिर
सुराह-अल-ज़लज़ला क्यूँ आज फिर मेरी कहानी है।
अलाम-ए-अखतरों के रास्तों में मिलना बिछड़ना क्या
कि खोई लम्बी शामों को रातों की आदत पुरानी है।
रस्म-ए-सूफ़ियत में खुद को अब बेनाम कहना क्या
तेरे लफ़्ज़ों पे बस्ती मेरे तखल्लुस की ज़िंदगानी है।
~ सूफी बेनाम
No comments:
Post a Comment
Please leave comments after you read my work. It helps.