Sunday, July 4, 2021

जीवन अभ्यास

मनुष्य
जीवन भर
अपनी अंतिम यात्रा के क्षणों का अभ्यास करता है
प्रतिदिन की थकावट,
सुख को खोने का भय
अवसाद, अधूरापन, थकावट, निद्रा, साँसें
सब मरणाभास हैं

मनुष्य
अंतिम पलों में
अभ्यास-पाठ का अंतिम प्रहार करता है
दोहराता है

जैसे जीवन के अंत में
मनुष्य असहाय महसूस करता है, तो यह जीवन भर का भाव है
जैसे उसको लगता है कि सब कुछ छूट रहा है
जैसे वो कभी-कभी पछताता है
डरता, घबराता है
या फिर डूबने लगता है विषाद में,
या, करता है जन्म-भूमि जयघोष, सिपाही सा
या, घुल जाता है नमक के डेले सा
कवि-कल्पना की भांति, दिलों में
या, भरता है हुंकार, योद्धा के जैसे
और साँस चलते हुए भी उसको लगता है
कि शायद ऐसा ही होगा अन्त, ऐसे ही आरम्भ होगा आगे का सफर
और अनुशासन बद्ध करता है प्रतिदिन नित-पल स्वयं को
वैसे ही पिता को अभ्यासित थे
समाधि के रास्ते
कंठस्थ थे 
उनके मौन को मन्त्र

प्रवास के कुछ पल पूर्व
उन्होंने अपनी ध्यान-कुर्सी पर बैठने का हठ किया
नित-दिन का अभ्यास काम आया
और उन्होंने अपना रास्ता अपनाया

ध्यान-विलीन-अनुशासन
उनके जीवन भर का हासिल था
~ आनन्द


स्वर्गवासी पिता श्री मोहन लाल खत्री की स्मृति में
(१७ जुलाई १९४२ - २२ अप्रैल २०२१ )





No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.