Sunday, January 18, 2015

इल्म को समझूँ, या अलीम को जनूँ ?

इल्म को समझूँ ?
या अलीम को जनूँ ?
महोब्बत को समझूँ ?
या चेहरों की पहचान रखूँ ?

बयाबान -ए -बशर में
मिला नहीं मुझको सुकूँ अब।
दिन बेकस से रहते क्यों ?
रात बेईमानी से गुज़र जाती  हैं।

मुक़ीर-ए-चाहत की बेपर्दगी को
अंजाम -ए-मोहोबत का सिला
ज़िन्दगी जी लेने पर जिस्त को
बेनामी की सजा मंज़ूर सी है।

~ सूफी बेनाम


No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.