Wednesday, July 31, 2013

तयककुन (reality)

मोहब्बत में तेरी ना सही ना सही,
ये दिल गुनहगार किसी का तो है ?
हार और जीत का फैसला क्या करें
अपने कातिल को खुदगरजी का शिकार क्या कहें ?

तकलीफ़ तो तुमको भी रही ए ज़िन्दगी
अब दर्द का इक़बाल ना सही ना सही
जी ही लो रस्मों-रिवाज़-ऐ-ख़लिश
किसी की बेलगामी को परवाज़ क्या कहें ?

और तड़प तो उन चंद अल्फाज़ों की थी
दुश्मनी, दोस्ती ना सही ना सही
लफ्ज़ों की बुनी चादर से क्या प्यार करें क्या रुसवाई
तुम्ही हो दर्द जगाये क्या कहें ?

मुझे गुमान है ए ज़िन्दगी अपनी राह पर
किसी का साथ ना सही ना सही
बेकार रहा तजुर्बा इस खेल में,
हर पल नया मोड़, हर रोज़ नयी बिसात क्या कहें ?

~ सूफी बेनाम


1 comment:

Please leave comments after you read my work. It helps.