वो दिन वापस ला सकती हो
साकी की वो मीठी य़ादें
बीते लम्हे बीती बातें
साल बयालिस मौसम सारे
क्या तुम वापस ला सकती हो
वो दिन वापस ला सकती हो
आगे धुंधला धुंधला है सब
पीछे घोर अंधेरा है अब
मुझसे जुडकर इक साया बन
खुश मन गाना गा सकती हो
वो दिन वापस ला सकती हो
भीगे दो तन साथ जुडे थे
लगते खारे लब को लब थे
गर्मी की उन दोपहरों को
क्या तुम जीने आ सकती हो
वो दिन वापस ला सकती हो
क्यों ये सीला सूनापन है
भावों की तृष्णा मद्धम है
व्याकुल उजड़ा दिल भरमाने
फिर से वापस आ सकती हो
वो दिन वापस ला सकती हो
क्रमशः
~ सूफी बेनाम
साकी की वो मीठी य़ादें
बीते लम्हे बीती बातें
साल बयालिस मौसम सारे
क्या तुम वापस ला सकती हो
वो दिन वापस ला सकती हो
आगे धुंधला धुंधला है सब
पीछे घोर अंधेरा है अब
मुझसे जुडकर इक साया बन
खुश मन गाना गा सकती हो
वो दिन वापस ला सकती हो
भीगे दो तन साथ जुडे थे
लगते खारे लब को लब थे
गर्मी की उन दोपहरों को
क्या तुम जीने आ सकती हो
वो दिन वापस ला सकती हो
क्यों ये सीला सूनापन है
भावों की तृष्णा मद्धम है
व्याकुल उजड़ा दिल भरमाने
फिर से वापस आ सकती हो
वो दिन वापस ला सकती हो
क्रमशः
~ सूफी बेनाम
( भीम बेटका की गुफाओं में लिखी एक कविता )