हे देव !
हे सृष्टि में रेंगते हुए
हाड़मांस और सांसों में कुंडलित
मौत के उत्प्रेतक नीतिकार
हे सहज, शिथिल, निर्जीव
प्रतीत होने वाले
स्वर्णमय चर्म में जागृत
कवितामय अंत के रचनाकार
हे सांसों के बल पर
जीव को मंत्र-मोहित कर
बाहु पाश में भरकर समूचा
निगल ध्वंस कर पृथ्वी की जीव ऊर्जा के प्रतिकार
हे जकडाव की कैद को
माँ की कोख, गोद, पालने का वेग
सपनों की गिरफ्त, प्रियसी आलिंगन का कसाव
दारुण कर्तव्यों से मौत के चित्रकार
हे स्वर्ग के दूत
निगलना तो समूचा निगलना मुझे
देखना है आँख खोल कर मौत-तंत्री को फिर भीतर से
अधरों सा मोहक-रासयनिक गुलाबी रंग का नया उदगार
हे भुजंग-व्यंगकार !
~ सूफ़ी बेनाम
हे सृष्टि में रेंगते हुए
हाड़मांस और सांसों में कुंडलित
मौत के उत्प्रेतक नीतिकार
हे सहज, शिथिल, निर्जीव
प्रतीत होने वाले
स्वर्णमय चर्म में जागृत
कवितामय अंत के रचनाकार
हे सांसों के बल पर
जीव को मंत्र-मोहित कर
बाहु पाश में भरकर समूचा
निगल ध्वंस कर पृथ्वी की जीव ऊर्जा के प्रतिकार
हे जकडाव की कैद को
माँ की कोख, गोद, पालने का वेग
सपनों की गिरफ्त, प्रियसी आलिंगन का कसाव
दारुण कर्तव्यों से मौत के चित्रकार
हे स्वर्ग के दूत
निगलना तो समूचा निगलना मुझे
देखना है आँख खोल कर मौत-तंत्री को फिर भीतर से
अधरों सा मोहक-रासयनिक गुलाबी रंग का नया उदगार
हे भुजंग-व्यंगकार !
~ सूफ़ी बेनाम
No comments:
Post a Comment
Please leave comments after you read my work. It helps.