1222-1222-122
हसीं दिल की इनायत और क्या है
मुसाफिर की निस्बत और क्या है
खुदी में रह नहीं सकता परिंदा
खुलेपन की शरारत और क्या है
कफ़स की आड़ में जीना है आसां
बगावत की नसीहत और क्या है
सफ़ीने काठ के होते सभी हैं
लहर की अब ज़िल्लत और क्या है
हिफाज़त को हमारी आ गये गम
बहर गहरी नहीं तो और क्या है
हक्वीकत बन सके तो शाम गुज़रे
अंधेरों की ज़रुरत और क्या है
ग़ज़ल के फ़ासले पर हैं परेशां
कहो बेनाम को लत और क्या है
~ सूफ़ी बेनाम
बहर - ocean, ज़िल्लत - insult, नसीहत - advice, निस्बत - relation / connection
हसीं दिल की इनायत और क्या है
मुसाफिर की निस्बत और क्या है
खुदी में रह नहीं सकता परिंदा
खुलेपन की शरारत और क्या है
कफ़स की आड़ में जीना है आसां
बगावत की नसीहत और क्या है
सफ़ीने काठ के होते सभी हैं
लहर की अब ज़िल्लत और क्या है
हिफाज़त को हमारी आ गये गम
बहर गहरी नहीं तो और क्या है
हक्वीकत बन सके तो शाम गुज़रे
अंधेरों की ज़रुरत और क्या है
ग़ज़ल के फ़ासले पर हैं परेशां
कहो बेनाम को लत और क्या है
~ सूफ़ी बेनाम
बहर - ocean, ज़िल्लत - insult, नसीहत - advice, निस्बत - relation / connection