Thursday, April 16, 2015

फैसला

तुमको तहरीर में
जी लेने का हौसला मेरा
ज़िन्दगी लिख के बिता लेने का
फ़लसफ़ा मेरा
वो जो बेनाम रहा, गुम रहा
मुद्दतों की कालिख में,
उसे अल्फ़ाज़ों में
तराशने का फैसला मेरा।

~ सूफी बेनाम 








एक दोस्ताना बियर

ज़िन्दगी एक दोस्त की तरह
गुज़र हो आयी
जब मिली बस, और भी भाने लगी
मुझको तन्हाई
थे बरस वो खामखाँ ही बीतते
पिसते ढुलकते
उस मुकाम पे ढूँढ़ते थे तुझको जहाँ
दोस्ती छोड़ आयी
हर मुलाकात पे खिल उठती है
ख्वाबगाह कोई
जहाँ हक़ीक़त से तिलमिलाते सपने
वज़ूद बेचते थे
वहां कतार दर कतार उम्मीदें बिछी
देखीं है हमने
एक भरी दोपहर की दोस्ताना बियर से
थी आँखों में नमी उत्तर आयी।
~ सूफी बेनाम