Friday, August 9, 2013

फिर ….

वो लम्हा जो गुज़रते हुए
अफ़सानो पर ज़ाया न हुआ
बस आह बनकर रहता है

वो अफ़साना जो बिछड़ती हुई
ज़िन्दगी में सिमट न गया
एक याद बना देता है

वो ज़िन्दगी जो बिखरती हुई
ख्वाइश से रुखसार न हुई
एक दर्द बनकर खिलती है

वो दर्द जो कोरे कागज़ पर
कुछ स्याह दाग देकर के गया
बेलगाम बना देता है

यूं न बहो मेरे साथ
लम्हों को फिर रोक लेते है
और एक नया दर्द जागते हैं

~ सूफी बेनाम


No comments:

Post a Comment

Please leave comments after you read my work. It helps.